Ads Top

कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट, कहीं सफाईकर्मी तो कहीं स्वास्थ्यकर्मी हुए बीमार

नई दिल्ली: देश में बिते दिन कोरोना का टीकाकरण किया गया जिसके साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी सफाई कर्मी को टीका लगवाया गया। राज्य के दो अलग अलग शहरों से वैक्सीन लेने दो लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के दिलों में डर बैठ गया है। पहला मामला राजगढ़ जिले से सामने आया है

जहां जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ आकांशा सिंह का है जिन्होंने शनिवार को खुद को कोविड वेक्सीन लगवाया था लेकिन वैक्सीनेशन के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। कुछ देर बाद ही आंखे लाल होने के साथ घबराहट होने लगी। वहीं दूसरा मामला डिंडौरी से सामने आया है जहां एक सफाईकर्मी को कोरोना वॉरियर बताकर सरकार ने कोरोना की वैक्सीन लगवा दी, लेकिन शायद वह वैक्सीन इन लोगों के लिए फायदे की जगह नुकसान लेकर आई और डिंडोरी जिले में इसके कारण एक दो नहीं बल्कि 4 सफाईकर्मियों की तबीयत अचानक ही बिगड़ गई।

 

New Delhi: Corona was vaccinated on the day spent in the country, with which in Madhya Pradesh also, the sweeper was vaccinated. A case of deteriorating health of two people taking vaccine from two different cities of the state has come to light. After which, the fear of corona vaccine has seized the hearts of people. The first case has come up from Rajgarh district where Dr. Akansha Singh, who was posted in the district hospital, who got herself the Kovid vaccine on Saturday, but after the vaccination, her health suddenly worsened. After some time, the eyes started getting nervous with redness. At the same time, another case has come out from Dindori where the government got the vaccine of Corona given to a sweeper as Corona Warrior, but that vaccine probably brought harm to these people instead of profit and in Dindori district it caused not one but two of the scavengers Suddenly the health deteriorated.

The post कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट, कहीं सफाईकर्मी तो कहीं स्वास्थ्यकर्मी हुए बीमार appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3bKw2fR
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.