Ads Top

हिमाचल: तीन मंजिला मकान में लगी आग, एक की जिंदा जलकर मौत

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू में एक तीन मंजिला मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना गड़सा की बताई जा रही है। जहां पर देर रात करीब दो बजे आग लगने से मकान के साथ एक व्यक्ति जिंदा जल गया है। हलांकि रात के समय ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया हुआ था। लेकिन इस बात का पता नहीं चला की अंदर कोई व्यक्ति जिंदा जला हुआ है। वहीं पुलिस व प्रशासन को घाटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गए और घटना स्थाल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। मिली जानकारी के मुताबिक गड़सा घाटी के बमुणा गांव में संगत राम निवासी बेमुणा गड़सा के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी और दमकल विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई।

और आग पर काबू पाया गया। मृतक व्यक्ति की पहचान 43 वर्षीय राजू पुत्र संगत राम के रूप में हुई है। जिसकी अंदर जलने से मौत हो गई। इस घटना में चार कमरे एक बरामदा, एक किचन एक गोशाला जलकर राख हो गई है।

Himachal Fire Incident  Kullu Fire Incident Person Burnt alive House Fire Gadsa Fire Incident Kullu News Himachal CommonManIssues Himachal Pradesh news

The post हिमाचल: तीन मंजिला मकान में लगी आग, एक की जिंदा जलकर मौत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/391sYtX
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.