हिमाचल: सुंदरनगर में मोड काटते समय खाई में लुढ़की कार, एक की मौत एक घायल-Himachal News
सुंदरनगर: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में एक कार हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उपमंडल के दायरे में आने वाल सेगल पंचायत में कार गहरी खाई में लुढकी है। इस हादसे की सूचना जब ग्रमीणों को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।
लेकिन एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी जबकि एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सेगल के बरेहडा गांव में कैंची मोड़ पर मोड़ काटते समय कार अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी। कार में द्रुमट बैहली पंचायत के पूर्व प्रधान तुलाराम और बदरेहड़ा निवासी भीम सिंह (57) पुत्र धनी राम सवार था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
The post हिमाचल: सुंदरनगर में मोड काटते समय खाई में लुढ़की कार, एक की मौत एक घायल-Himachal News appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2NSL8WU
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: