हिमाचल: भारतीय सेना के डलहौजी में कार्यरत सूबेदार का देहांत, बेटे—बेटी ने दी मुखाग्नि, सेना के जवानों ने दी सलामी-Himachal News
जोगिंद्रनगर: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) गरोड़ू पंचायत के मकड़ेना निवासी हरि राम शर्मा, जो भारतीय सेना(Indian Army) में कार्यरत थे, का शनिवार रात को देहांत हो गया। इस घटना से क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया। हरि राम शर्मा सेना के एमईएस में सूबेदार के पद पर डलहौजी में कार्यरत थे। हरि राम शर्मा घर आए थे और अचानक बीमार होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया,
.जहां उन्होने अंतिम सांस ली । सूबेदार हरि राम शर्मा (Hari Ram Sharma) 49 वर्ष के थे। पालमपुर से सलामी देने पहुंची सेना की टुकड़ी ने पूरे सम्मान के साथ सलामी दी तथा सूबेदार हरिराम शर्मा को उनके बेटे चिराग व बेटी नेहा ने मुखाग्नि दी।
The post हिमाचल: भारतीय सेना के डलहौजी में कार्यरत सूबेदार का देहांत, बेटे—बेटी ने दी मुखाग्नि, सेना के जवानों ने दी सलामी-Himachal News appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3rd90mx
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: