सरकाघाट में अध्यापक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, सात फरवरी तक बंद किए स्कूल-Himachal news
सरकाघाट, मंडी। सरकाघाट क्षेत्र के सभी स्कूलों को सात फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। आगामी सात फरवरी तक सरकाघाट के किसी भी स्कूल में कोई भी विद्यार्थी नहीं आएगा। सरकाघाट में एक साथ 57 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है। जिला मंडी उच्च शिक्षा उप निदेशक कार्यानल की तरफ से यह आदेश जारी कर दिए गए हैं
और साथ में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सात फरवरी तक बेशक छात्र छात्राओं के लिए स्कूल बंद रहेंगे मगर ऑनलाइन स्टडी जारी रहेगी। हालांकि अध्यापक स्कूलों में पहले की तरह ही आएंगे और स्कूल में कोरोना के लिए जारी की गई एसओपी का पालन करेंगे। ऐसे अध्यापक जिनमें बखार, सर्दी, खांसी के लक्षण होंगे उनको छूट दी गई है। बता दें कि शनिवार को 41 शिक्षक और रविवार को 16 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
The post सरकाघाट में अध्यापक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, सात फरवरी तक बंद किए स्कूल-Himachal news appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/39xezpF
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: