हिमचल: HRTC कंडक्टर भर्ती के पोस्ट कार्ड 762 के परिणाम न आने पर असमंजस में फंसे अभ्यार्थी
चंबा: हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे ना आने के कारण अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित लिखित परीक्षा में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने लगभग 6000 आवेदन मिले हुए थे। जिनमें 48 हजार के करीब उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया हुआ था। परीक्षा का परिणाम ना आने के कारण अभ्यर्थियों में असमंजस पैदा हो गई है। अभ्यर्थियों की मानें तो परीक्षा में 3 माह बीत जाने के बाद भी आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उस परीक्षा के बाद हुए अन्य लिखित परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं लेकिन पोस्ट कोड संख्या 762 के तहत आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम अभी तक नहीं आए हुए हैं। दरअसल इस परीक्षा के दौरान 2 केंद्रों में प्रश्न पत्रों के कथित तौर पर वायरल होने का मामला सामने आया था जिसके बाद प्रश्न पत्रों के वायरल होने पर मामले की जांच एसआईटी द्वारा की गई थी जांच में यह सामने आया था कि प्रश्नपत्र को लीक करने के पीछे कोई संगठित षड्यंत्र नहीं था। उम्मीदवारों को लग रहा है कि जल्द से जल्द नतीजा आ जाएगा क्योंकि सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला नहीं लिया है। जिस कारण अभ्यार्थियों को काफी पेरशानी पेश आ रही है।
The post हिमचल: HRTC कंडक्टर भर्ती के पोस्ट कार्ड 762 के परिणाम न आने पर असमंजस में फंसे अभ्यार्थी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/39n6TGG
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: