Ads Top

IGMC शिमला में तैनात डॉ. शिखा सूद ने चंबा के 23 वर्षीय युवक को दी नई जिंदगी

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राजधानी शिमला के IGMC में तौनात कार्यरत Dr. Shikha Sood, Associate , Intervention Radiologist) डॉ. शिखा सूद द्वारा ऐसे मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जिन्हें उपचार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता था। वहीं Dr. Shikha Sood ने इन दिनों जिला चंबा के 23 वर्षीय विनोद को किडनी फेलियर (Kidney failure) के चलते सप्ताह में दो बार इलाज के लिए IGMC Shimla आना पड़ता था। हर हफ्ते दो बार Dialysis किया जाता है। इस Dialysis के लिए पहले उसकी बाजुओं में Arteovinus fistula बनाए गए थे लेकिन वे हायपर Coagable state होने की वजह से बंद हो चुके थे।

Nephrology Department में कार्यरत Dr. Ashwani ने मरीज को Intervention Radiologist Dr. Shikha Sood के पास परमा कैथिटर (Catheter) डालने के लिए रेफर किया। लेकिन (Dr. Shikha Sood) डॉ. शिखा सूद ने मरीज के गले का डॉप्लर किया तो पाया कि (Kidney failure) किडनी फेलियर से हायपर कोएग्यूलेबल स्टेट (Hypercoagulable state) होने की वजह से मरीज की गर्दन की दाएं-बाएं तरफ की नसें, दोनों बाजुओं की नसें बंद पड़ी थीं और खून का दौरा कोलेट्रल वेन से हो रहा था। समस्या गंभीर थी। जवान मरीज की जान बचाना जरूरी थी। (Dr. Shikha Sood) डॉ. शिखा सूद ने (Complex operation) करने का निर्णय लिया।

दो घंटे के लंबे आॅपरेशन (operation) में मरीज पूरी तरह होश में था और अपना (operation) आॅपरेशन होते हुए स्वयं देख व सुन रहा था। अत्याधिक खून नसों में जम जाने के कारण यह जटिल आॅपरेशन किया गया और आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) ही नहीं वरण पूरे हिमाचल प्रदेश में पहली बार किया गया। वायर्स और कैथिटर को अत्याधिक सावधानी से दिल से गुजारते हुए, डॉ. सूद ने बड़ी ही सावधानी से दिल के पास वाली नसों में से जमे हुए खून को निकाला और बैलूनिंग कर सिकुड़ी पड़ी नसों को खोल डाला।

(Dr. Shikha Sood) डॉ. शिखा सूद ने बताया कि थोड़ी सी चूक मरीज की (operation)  आॅपरेशन टेबल पर जान भी ले सकती थी क्योंकि जमा हुआ खून यदि दिल से गुजरते हुए (Pulmonary thrombosis) पल्मनरी थ्रोम्बोलिज्म कर सकता था लेकिन सावधानी से इस जटिल इंटरवेंशन को करते हुए उन्होंने न केवल मरीज की जान बचाई बल्कि हिमाचल (Himachal) में हो रही इंटरवेंशनस (Interventions) को एक नए दौर में भी पहुंचा दिया। इस इंटरवेंशनस का श्रेय वे अपने एम्स नई दिल्ली में कार्यरत एचओडी एवं प्रोफेसर डॉ. शिवानंदन गमनगट्टी (Dr. Shivanandan Gamangatti) को देती हैं, जिन्होंने उन्हें फोन पर राय दी तथा इस जटिल इंटरवेंशन को करने की सलाह दी।

The post IGMC शिमला में तैनात डॉ. शिखा सूद ने चंबा के 23 वर्षीय युवक को दी नई जिंदगी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3pB1Ec2
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.