Ads Top

हिमाचल: क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू में तैनात रेडियोलॉजिस्ट विक्रम ठाकुर को लगाया कोरोना का पहला टीका-Kullu News

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में आज कोरोना वैक्सीन के टीका अभियान के तहत जिला मुख्यालय में स्थित क्षेत्रिय अस्पताल में पहला टीकाकरण किया गया। अस्पताल में पहला टीका तैनात रेडियोलॉजिस्ट विक्रम ठाकुर को लगाया गया। टीका लगाने के बाद विक्रम ठाकुर बिलकुल सामान्य दिखे। उन्होंने बताया कि टीका लगाते हुए समय कांटे की चुभन के बराबर भी दर्द नहीं हुआ। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अफवाहों को छोड़कर वह कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगाएं ताकि करोना के खतरे से बचा जा सके। उधर, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय अस्पताल के लाइन में स्टाफ नर्स कल्पना को पहला टीका लगाया गया है। कुल्लू जिला में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन की शुभारंभ किया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज पूरे हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीका अभियान चलाया गया था। और प्रदेश के विभिन्न जिला में स्वास्थ कर्मीयों व सफाई कर्मचारियों को पहला टीका लगवाया गया है।

The post हिमाचल: क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू में तैनात रेडियोलॉजिस्ट विक्रम ठाकुर को लगाया कोरोना का पहला टीका-Kullu News appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3oWxU9m
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.