Panchayati Raj Elections: मतदान को लेकर बुजुर्गो में उम्साह, कल्पा गांव में साल 1917 में जन्में श्याम सरण नेगी किया मतदान
पत्रिका न्यूज हिमाचल: हिमाचल प्रदेश में आज पंचायती राज चुनावों को कड़ी सुरक्षा के साथ करवाया जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदान को लेकर काफी उत्सह देखने को मिल रहा है। प्रदेशभर में बुजुर्गें व युवाओं ने मतदान को जोश काफी उत्सहा से देखने के मिला है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बुजुर्गों को पीठ पर उठाकर मतदान केंद्र पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। panchayat elections himachal
चंबा में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान
जिला चंबा में कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिले की 114 पंचायतों में आज पहले चरण में मतदान किया जा रहा है। देश में 3 चरणों में मतदान होगा आज 17 व 19 जनवरी और 21 जनवरी को यह मतदान होगा। चंबा जिला की बात करें तो यहां पर करीब 309 पंचायतों में 1711 वार्ड हैं, जिसमें आज के दिन 114 पंचायतों के 672 वार्ड में चुनाव हो रहे है। चंबा जिला में कुल 971 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें 779 आॅर्डिनरी ,147 सेंसेटिव और 45 हाइपरसेंसेटिव पोलिंग स्टेशन चिन्हित किए गए हैं। 323 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर हमेशा बर्फ गिरने की संभावना रहती है। जिला में मोबाइल कनेक्टिविटी की भी काफी दिक्कत रहती है इसमें 121 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं जहां पर मोबाइल की कनेक्टिविटी की कमी महसूस की जा रही है वहां पर पुलिस के वायरलेस सेट द्वारा कम्युनिकेशन बनाया जाएगा। वहीं जिला चंबा में जनजातीय क्षेत्र पांगी में जिला परिषद के चुनाव की करयास वार्ड के लिए दो चरणों में करवाए जा रहे है। पांगी के आठ पंचायतों में आज चुनावी प्रक्रिया आठ बजे से शुरू हो गई है। पांगी में भी लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है। वहीं भरमौर के 100 वर्षीय लोभी राम ने भी मतदान किया है। panchayat elections 2021
बिलासपुर जिले 60 ग्राम पंचायतों के उम्मीदवारों को होगा फैसला
जिला बिलासपुर में सुबह आठ बजे से चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिनमें सदर की 17, घुमारवीं की 20, झंडूता की 14 और स्वारघाट की 9 पंचायत शामिल हैं। झंडूता की सलवाड़ पंचायत में 102 वर्षीय मनसा राम ने वोट डाला हुआ है। panchayat elections voting himachal
कुल्लू में युवओं के दिखा मतदान का जोश
जिला कुल्लू में भी सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। और लोगो बढचढ कर इसमें भाग ले रहे है। जिले में की 81 पंचायतें है जिनमें कुल्लू में 26, बंजार की 13,नग्गर की 18, आनी की 13 और निरमंड की 11 पंचायतों में वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद के लिए मतदान चल रहा है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र सराज में तांदी गांव पहुंचकर किया मतदान
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र तांदी पहुंचकर अपनी पत्नि के साथ मतदान किया हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी लोगों ने आग्रह किया है कि इस मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपना कतर्व्य पूरा करें। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के पहले दौर में सीएम जयराम ठाकुर अपनी अपनी पंचायत में पहुंचे है।
राजधानी शिमला में बुजुर्गो को पीठ पर उठाकर पहुंचाया मतदान केंद्र
हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में भी चुनावों को लेकर काफी उत्सह नजर आ रहा है। वहीं कई मतदाता खड़ी चढ़ाई चढ़ कर मतदान करने पहुंचे। उधर हमीरपुर में केंद्रीय वित्त एवं कॉपोर्रेट मामले के राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने ग्राम पंचायत समीरपुर में मतदान किया।
किन्नौर के कल्पा में हुआ मतदान
पहले मतदाता नेगी को प्रशासन की और से मतदान के समय फूलों की हार पहनाकर स्वागत किया गया। मतदान केंद्र पर श्याम सरन नेगी के स्वागत के लिए लाल कालीन बिछाया जाएगा। आयु काफी अधिक होने और आंखों की रोशनी कम होने के बावजूद आज भी उनके अंदर मतदान को लेकर उत्साह और जज्बा बरकार है। किन्नौर जिले में कल्पा गांव में साल 1917 में श्याम सरण नेगी का जन्म हुआ था। 103 साल के श्याम सरण नेगी यहीं पर अपने पुश्तैनी घर में रहते हैं।
Patrika News Himachal: Panchayati Raj elections in Himachal Pradesh are being conducted today with tight security. There is a lot of excitement about voting in various districts of the state. Veterans and youths across the state have got very enthusiastic turnout. Arrangements have been made to take the elders back to the polling booth at various places in the state. Polling is being held in district Chamba with tight security. For your information, tell that 114 panchayats of the district are voting in the first phase today. There will be voting in 3 phases in the country, this will be held on January 17 and 19 and on January 21. Talking about Chamba district, there are 1711 wards in about 309 panchayats, in which elections are being held today in 672 wards of 114 panchayats. A total of 971 polling stations have been set up in Chamba district, out of which 779 ordinaries, 147 sensitive and 45 hypersensitive polling stations have been identified. There are 323 polling stations where there is always a possibility of snow fall. There is also a problem of mobile connectivity in the district, in which there are 121 polling stations where there is a lack of mobile connectivity, communication will be made by the wireless set of police. In the district Chamba, in the tribal area Pangi, the election of the Zilla Parishad is being done in two phases for the ward. In Pangi’s eight panchayats, the electoral process has started at eight o’clock today. People are also taking part in Pangi. On the other hand, 100-year-old Lobhi Ram of Bharmour has also voted. The process of elections has started in District Bilaspur at eight o’clock in the morning. These include 17 panchayats of Sadar, 20 of Ghumarwin, 14 of Jhanduta and 9 of Swarghat. In Jhanduta’s Salwar Panchayat, 102-year-old Mansa Ram has cast his vote. Polling process has also started in district Kullu from eight o’clock in the morning. And people are participating in it with great enthusiasm. There are 81 panchayats in the district, including 26 in Kullu, 13 in Banjar, 18 in Naggar, 13 in Ani and 11 in Nirmand, from ward member to district council. Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur reached his home constituency Tandi and cast his vote with his wife. Chief Minister Jairam Thakur has urged all the people of the state to fulfill their duties by participating in this polling process. CM Jairam Thakur has reached his Panchayat in the first round of elections for Panchayati Raj Institutions. Shimla, the capital of Himachal Pradesh, is also very excited about the elections. At the same time, many voters climbed up to vote. Meanwhile, in Hamirpur, Union Minister of State for Finance and Corporate Affairs Anurag Singh Thakur and former Chief Minister Prem Kumar Dhumal voted in Gram Panchayat Sameerpur. Negi was the first voter in the country to administer and was welcomed by wearing a flower necklace at the time of voting. The red carpet will be laid to welcome Shyam Saran Negi at the polling station. Despite being much older and having less eyesight, he still has enthusiasm and emotion in voting. Shyam Saran Negi was born in the year 1917 in Kalpa village in Kinnaur district. Shyam Saran Negi, 103 years old, lives here in his ancestral home.
The post Panchayati Raj Elections: मतदान को लेकर बुजुर्गो में उम्साह, कल्पा गांव में साल 1917 में जन्में श्याम सरण नेगी किया मतदान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2XKFyrn
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: