Ads Top

हिमाचल: उपायुक्त कांगड़ा Rakesh Prajapati  ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर किया रक्तदान

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रज्जापति (Deputy Commissioner Kangra Rakesh Prajapati) ने अपने जन्म दिन के मौके पर Life Insurance Corporation of India द्वारा आयोजित एक Blood donation शिविर में भाग लेकर रक्तदान कर Birthday मनाया। उपायुक्‍त कांगड़ा का मंगलवार को जन्‍मदिन था।

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि उपायुक्त कांगड़ा प्रदेश के सबसे ज्यादा पसंदीदा उपायुक्त है। साथ इस अवसर पर धर्मशाला नगर निगम के महापौर देवेंद्र जग्गी ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर कांगड़ा से सेवियर्स के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी तथा उपाध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि वह पिछले एक साल से कोविड काल के दौरान रक्तदान शिविर लगा रहे हैं तथा इस कार्य को आगे भी जारी रखेंगे। टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर विकास, अनुराग, अशोक बेबी तथा अन्य सदस्य ने इस शिविर को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया।

The post हिमाचल: उपायुक्त कांगड़ा Rakesh Prajapati  ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर किया रक्तदान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/390mzzu
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.