हिमाचल: RIP, वोट डालने के बाद जैसे ही घर पहुंची 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में बिते दिन पंचायती चुनावों के दुसरे चरण में वोट डालने के लिए एक बुजुर्ग महिला मतदान केंद्र पहुंची। जिसके बाद घर पहुंचते ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला की आयु 103 वर्ष की बताई जा रही है। घटना हमीरपुर जिले के उपमण्डल भोरंज के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत धमरोल ग्राम मनोह की है। जहां पर एक बुजुर्ग महिला अपने क्षेत्र में मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद जैसे ही घर पहुंची तो अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला को परिजनों ने कार में लेकर मतदान केंद्र पहुंचाया हुआ था। मृतक महिला की पहचान रौणकू देवी बार्ड-9 गांव मनोह के रूप में हुई है। बुजुर्ग महिला ने अपने क्षेत्र के पंचायत घर धमरोल में वोट डाला और वोट डालने के बाद जैसे ही वृद्ध महिला अपने घर पहुंची तो उनकी मौत हो गई। हलांकि मतदान के बाद जब वृद्धा घर पहुंची तो उसने पानी पिया। पानी पीने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। hamirpur-himachal-panchayat-elections-old-women-dies-after-casting-her-vote-in-hamirpur-hp
ENGLISH
The post हिमाचल: RIP, वोट डालने के बाद जैसे ही घर पहुंची 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/38WmrRn
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: