हिमाचल: कुल्लू में 1 किलो 600 ग्राम चरस की खेप समेत दबोचा आरोपी
कुल्लू: हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड अभियान में एक और सफलता हांसिल की है। जिला कुल्लू की पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो छह सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पतलीकुहल पुलिस की टीम ने आज सुबह यनि सोमवार को लिंक रोड बटाहर के समीप पैट्रोलिंग और नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान देर रात करीब 12.45 बजे एक व्यक्ति बथार की तरफ से सोमवन की तरफ आ रहा था।
पुलिस ने उसे शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास 1 किलो 600 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस आरोपी व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान केहर सिंह उम्र 53 साल पुत्र सेस राम निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है। व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
The post हिमाचल: कुल्लू में 1 किलो 600 ग्राम चरस की खेप समेत दबोचा आरोपी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2PjyUr1
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: