हिमाचल प्रदेश सेना भर्ती: 14 फरवरी को सेना भर्ती के लिए पहुंच जाए इन जिलों के युवा
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 14 फरवरी से 12 मार्च तक सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर और मंडी द्वारा भारतीय सेना के संयुक्त भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर द्वारा 14 फरवरी से 28 फरवरी तक कांगड़ा और चंबा के युवाओं के लिए सोल्जर सामान्य, सोल्जर लिपिक, एसकेटी वर्गों के लिए भर्ती होगी उसके बाद सेना भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से 1 मार्च से 12 मार्च तक 2021 तक मंडी कुल्लू और लाहौल स्पीति के युवाओं के लिए सोल्जर सामान्य, तकनीकी वर्गों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मापदंड और योग्यता के लिए अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट इन पर उपलब्ध है। भर्ती में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने अपना पंजीकरण इस रैली के लिए पहले से ही करवाया है
पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 1 फरवरी यानी आज से डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाइट डाउनलोड किए जा सकते हैं। भर्ती के दौरान आपको कौन से दस्तावेज साथ में रखने होंगे। उम्मीदवारों को कोरोना वायरस के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निदेर्शों का सख्ती से पालन करना होगा जैसे सोशल डिस्टेंसिंग फेस मास्क लगाकर भर्ती मैदान में जाना होगा उसके अलावा उम्मीदवार अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ प्रत्येक प्रमाण पत्र की प्रतियां लेकर एडमिट कार्ड में दिए गए समय पर भर्ती के स्थान पर पहुंचे। भर्ती का एडमिट कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो, परीक्षा पत्र, प्रमाण पत्र भर्ती अधिसूचना के अनुसार शपथ पत्र यानी एफिडेविट और निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र और के प्रमाण पत्र दो का क्लास अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र रिलेशन प्रमाण-पत्र जन्म प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र पैन कार्ड और आधार कार्ड की भर्ती के लिए प्रवेश द्वार सुबह 5:30 बजे खुल जाएगा उम्मीदवारों को सुबह 5:00 बजे से पहले प्रवेश द्वार के बाहर पहुंचना होगा।
The post हिमाचल प्रदेश सेना भर्ती: 14 फरवरी को सेना भर्ती के लिए पहुंच जाए इन जिलों के युवा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2LabX80
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: