Ads Top

हिमाचल: 15वें वित्तायोग ने हिमाचल सरकार को अगले पाच वर्षो के लिए चिंतामुक्त कर दिया: सीएम जयराम

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने आज प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 15वें वित्तायोग ने हिमाचल सरकार (15th Finance Commission Himachal Government) को अगले पाच वर्षो के लिए चिंतामुक्त कर दिया है। वित्तायोग ने प्रदेश को 81977 करोड़ स्वीकृत किए, जोकि पिछले रिपोर्ट की तुलना में 9944 करोड़ अधिक है। कोरोना संकट को देखते हुए वित्तायोग ने राज्य को गंभीर वित्तीय संकट में जाने से बचा लिया। 14वें वित्तायोग ने राज्य को 72033 करोड़ दिए थे। इस बार केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ी है।

सोमवार को संसद में 15वें वित्तायोग (15th Finance) की रिपोर्ट पेश हुई है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को अनुदान जारी रखा है, जिससे प्रदेश को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राजस्व घाटा अनुदान जारी रखने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से समय-समय पर पक्ष रखा जा रहा था। मैं स्वयं 15वें वित्तायोग के अध्यक्ष प्रो. एनके सिंह (Chairman Prof. NK Singh) से मुलाकात करने के लिए नई दिल्ली गया था। उन्हें राज्य के आर्थिक संसाधनों और स्थिति से अवगत करवाया था। कोरोना काल में राजस्व प्राप्तियां नीचे चली गई थी, लेकिन अब राजस्व में तेजी आई है।

The post हिमाचल: 15वें वित्तायोग ने हिमाचल सरकार को अगले पाच वर्षो के लिए चिंतामुक्त कर दिया: सीएम जयराम appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2LehsCI
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.