बद्दी में हुई युवक की हत्या मामले में 21 वर्षीय युवती समेत तीन युवक गिरफ्तार, तीनों अरोपी चंबा के
बद्दी: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में बिते दिन हुई एक युवक की हत्या मामला में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया हुआ है। जिनमें एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को आज यनि 25 फरवरी को दोपहर बाद गिरफ्तार किया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नालागढ उपमण्डल के कसम्बोवाल गॉव के सडक किनारे एक युवक की हत्या कर शव सड़क के किनारे फैंक दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरेपियों की तलाश शुरू कर दी थी। युवक की हत्या इस तरह की गई थी कि दो दिनों तक उसकी पहचान नहीं हुई थी। जिसकी पहचान बिते दिन चंबा के सलूणी के रूप में हुई थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। शव की पहचान नरेन्द्र कुमार जिला चंबा उपमंडल सलोनी गांव सिथला के रूप में हुई।
आज गिरफ्तार किए गए आरोेपियों की पहचान
1. होमदई पुत्री श्री जगदेव पत्नी श्री संजय शर्मा गांव प्रिंगड़ डा0 सिधोट तैह0 चुराह थाना तीसा जिला चंबा हि0प्र0 व उम्र 21 वर्ष को आज दिनांक 25.02.2021 को समय 12.30 बजे दिन अभियोग संख्या 57/21 दिनांक 22.02.2021 जुर्म जेर धारा 302,120B IPC में पुलिस थाना नालागढ़ के स्थान बागवानियां में गिरफ्तार किया गया है ।
2. संजय शर्मा पुत्र श्री किशोर कुमार गांव प्रिंगड़ डा0 सिधोट तैह0 चुराह थाना तीसा जिला चंबा हि0प्र0 व उम्र 21 वर्ष को आज दिनांक 25.02.2021 को समय 12.30 बजे दिन अभियोग संख्या 57/21 दिनांक 22.02.2021 जुर्म जेर धारा 302,120B IPC में पुलिस थाना नालागढ़ के स्थान बागवानियां में गिरफ्तार किया गया है ।
3. मनदीप सिंह पुत्र श्री छिंदर सिंह निवासी कोटइसे खान नजदीक बुगीपुरा चौंक तैह0 धर्मकोट जिला मोगा पंजाब व उम्र 20 वर्ष को आज दिनांक 25.02.2021 को समय 12.30 बजे दिन अभियोग संख्या 57/21 दिनांक 22.02.2021 जुर्म जेर धारा 302,120B IPC में पुलिस थाना नालागढ़ के स्थान कसंबोवाल में गिरफ्तार किया गया है ।
The post बद्दी में हुई युवक की हत्या मामले में 21 वर्षीय युवती समेत तीन युवक गिरफ्तार, तीनों अरोपी चंबा के appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3kjH9ig
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: