Ads Top

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 को बद्दी दौरे पर, करोड़ो की लागत से होने वाले विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

बद्दी:(सोलन): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह बीबीएन क्षेत्र में करोडों की लागत से किए जा रहे विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे व कईं विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। जानकारी देते हुए दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह दस बजे पीएचसी बरोटीवाला (बटेड) का शिलान्याय करेंगे व साथ ही सनसिटी मार्ग पर नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे।

इसके अलावा सनसिटी मार्ग को फोरलेन बनाने का नींव पत्थर रखेंगे। तत्पश्चात भूपनगर, धर्मपुर, कोटला, खरोटा, गुरदासपुर, बडेहरी व साथ लगते गावों के लिए टयूब्वैल, रत्ता नदी पर राजपूत बस्ती के लिए पुल का शिलान्यास, महिला पुलिस थाना बद्दी का शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हांडाकुंडी में काऊ सैंचुरी का विधिवत शुभारंभ व जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा हिमाचल प्रदेश आईटी विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में कार्यकतार्ओं को संबोधित करेंगे।

The post मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 को बद्दी दौरे पर, करोड़ो की लागत से होने वाले विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2MsG6jA
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.