फिल्म की शूटिंग छोड़ मनाली जमीन खरीदनें पहुंची कंगना रनौत, आज सौदा हुआ पक्का, 33 बिस्वा जमीन पर बनेगा रेस्टोरेंट
मनाली: बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत अब हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल मनाली में कैफे वह रेस्टोरेंट का व्यवसाय चलाने जा रही है। जिसको लेकर उन्होंने आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई के घर के साथ 33 बिस्वा जमीन खरीद ली हुई है।
बताया जा रहा है कि कंगना अब पर्यटक नगरी मनाली में अपना व्यवसाय शुरू करेगी। जमीन खरीदने के बाद अब जल्दी कंगना रनौत कैफे व रेस्टोरेंट का काम शुरू करने जा रही है। जिसको लेकर कंगना रनौत इन दिनों हिमाचल प्रदेश के मनाली अपने घर आई हुई है।
Sharing my new venture my dream with you all,something which will bring us closer,other than movies my other passion food, taking baby steps in to FnB industry,building my first cafe and restaurant in Manali, thanks to my terrific team dreaming of something spectacular. Thanks pic.twitter.com/AJT0NVPAV2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 23, 2021
जहां पर जमीन खरीदने जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि जमीन खरीदने के बाद कंगना रनौत आज मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो रही है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कंगना रनौत धाकड़ फिल्म की शूटिंग कर रही है। सुबह अपनी टीम के साथ मनाली स्थित प्रीना रेस्टोरेंट के लिए जमीन देख ली हुई है और पसंद आते ही जमीन मालिक से सौदा कर लिया हुआ है। कंगना के प्रोफेशनल की बात करें तो अभिनेत्री की इस साल फिल्म ‘थलाईवी’ में रिलीज होने वाली है। जिसमें वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का रोल निभा रहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी एक्शन फिल्म ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ की भी शूटिंग शुरू कर दी है। तो वहीं अभिनेत्री ने ‘वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ के नाम से मशहूर दिद्दा पर मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और ‘अपराजिता अयोध्या’ नामक फिल्में भी बनाने का भी ऐलान किया है।
The post फिल्म की शूटिंग छोड़ मनाली जमीन खरीदनें पहुंची कंगना रनौत, आज सौदा हुआ पक्का, 33 बिस्वा जमीन पर बनेगा रेस्टोरेंट appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2ZNqMAW
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: