Ads Top

हिमाचल: 4 मई से होगी 10वीं और 12वीं की CBSE परीक्षाएं, डेटशीट जारी

शिमला: CBSE ने मंगलवार को देशभर के विभिन्न राज्यों में CBSE बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के (10th and 12th) 10वीं और 12वीं कक्षा के students के लिए बोर्ड Examinations की Datesheet जारी कर दी है। बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट (Datesheet) CBSE की आधिकारिक Website पर जारी की गई है।

वहीं (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle0 पर सीबीएसई की डेटशीट (Cbse datesheet) शेयर की है। बोर्ड 4 मई, 2021 से कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य थ्योरी परीक्षाएं शुरू करेगा। शैड्यूल के अनुसार 10 जून, 2021 तक सीबीएसई बोर्ड के सभी पेपरों की परीक्षाएं संपन्न कर ली जाएंगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में करीब 25 हजार विद्यार्थी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में शामिल होंगे।

The post हिमाचल: 4 मई से होगी 10वीं और 12वीं की CBSE परीक्षाएं, डेटशीट जारी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3pJ35VI
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.