हिमाचल: कंडक्टर भर्ती पोस्ट कोड 762 के परिणाम हुए घोषित, इस अभियार्थियों को मिली सफलता
हमीरपुर। Himachal Staff Selection Commission ने आखिकार अब हिमाचल प्रदेश (Conductor recruitment) कंडक्टर भर्ती (Postal code) पोस्ट कोड 762 लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें 1882 अभ्यर्थीयों को सफलता मिली हुई है। यह 568 पद एचआरटीसी में भरे जाने हैं। पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए 18 अक्टूबर को लिखित परीक्षा आयोजित की थी।
इसमें 43996 अभ्यर्थी परीक्षा दी हुई थी। और आज आयोग द्वारा इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कंडक्टर लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 23 मार्च से 17 अप्रैल तक सुबह साढ़े नौ बजे आयोग के कार्यालय में होगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह देखें परिणाम PRESS-NOTE-762-23.02.2021
The post हिमाचल: कंडक्टर भर्ती पोस्ट कोड 762 के परिणाम हुए घोषित, इस अभियार्थियों को मिली सफलता appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2ZHO1fQ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: