मंडी: बरच्छवाड़ में लावारिस कुत्ते ने नोच डाले दादा और पोता
मंडी। सरकाघाट के बरच्छवाड़ में एक लावारिस कुत्ते ने दादा और पोते को बुरी तरह से नोच कर घायल कर दिया। दोनों को तुरंत नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया गया जहां पर उनको तुरंत उपचार दिया गया। घायल ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि उनको और उनके पोते को जब वह कॉलेज के पास जा रहे थे और मैदान में सैर कर रहे थे तो अचानक एक काले रंग का बड़ा सा कुत्ता आया और दोनो पर टूट पड़ा।
इस बीच उन्होंने उससे बचने का प्रयास किया मगर कुत्ते नहीं डरा और दोनों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इसी बीच जब उन्होंने शोर मचाया तो बहुत से लोग मौके पर पहुंच और तब जाकर लोगों ने दोनों दादा और पोते को इस कुत्ते से बचाया है। घायल ओम प्रकाश सहित स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुंरत गुहार लगाई है कि इस कुत्ते को यहां से हटाया जाए नहीं तो यह कई लोगों को काट लेगा। क्योंकि अब तक यह एक दर्जन से अधिक लोगों को काट चुका है। लोगों ने यह मामला प्रशासन के ध्यान में लाया है। वहीं, प्रशासन ने भी लोगों को तुरंत इस कुत्ते से निजात दिलान का आश्वासन दिया है।
The post मंडी: बरच्छवाड़ में लावारिस कुत्ते ने नोच डाले दादा और पोता appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3rhFFaG
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: