हिमाचल: काफी समय से लापता तीस वर्षीय युवक का मिला गला-सढ़ा शव
नयनादेवी: जिला कांगड़ा के उपमंडल नयनादेवी के दयारे में आने वाले माकड़ी गांव के जंगल में एक युवक की गली-सड़ी शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से लापता था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान पवन कुमार (30) महंत राम के रूप में हुई है।
बता दें कि मृतक के भाई बुद्धि सिंह व प्रभात कुमार ने छह जनवरी को अपने भाई की लापता होने की शिकायत नयनादेवी पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी।
आज जब गांव के कुछ लोग जंगल में लकड़ी करने के लिए गए हुए थे तो उसी दौरान एक शव सड़ी-गली हालत में मिला, तो उन्होंने तुरंत नयना देवी पुलिस चौकी से संपर्क किया तथा डीएसपी अभिमन्यु तथा एएसआई सुभाष चंद पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
The post हिमाचल: काफी समय से लापता तीस वर्षीय युवक का मिला गला-सढ़ा शव appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2MJZx7i
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: