दो आतंकियों को ढेर करने वाले चंबा के इस जवान को सेना मेडल से किया गया सम्मानित
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के लिए गर्व की बात है कि चुराह क्षेत्र से संबंध रखने वाले नायक मोहम्मद अयूब शेख को सेना मुख्यालय उत्तरी कमांड उधमपुर में जनरल योगेश कुमार जोशी द्वारा सम्मानित किया गया है। आयूब शेख जिला चंबा के चुराह उपमंडल के हरतवास पंचायत के रहने वाले है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने दो आतंकियों को ढेर कर पूरे देश में हिमाचल का नाम रोशन किया हुआ है। आज उन्हें सेना मेडल से संम्मानित किया गया है। इस बात के बार में जब घर में जानकारी मिली तो उनके माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। नायक मोहम्मद अयूब शेख राजपूताना राइफल यूनिट कश्मीर के श्रीनगर में तैनात हैं।
कश्मीर में वर्ष 2019 में आतंकियों की तलाश में चलाए गए सर्च आॅपरेशन के दौरान मोहम्मद अयूब शेख ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। सेना ने उनका नाम सेना मेडल के लिए चयनित किया था। उन्हें 26 जनवरी को सेना मेडल से पुरस्कृत किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण जनवरी में यह कार्यक्रम नहीं हो पाया।
The post दो आतंकियों को ढेर करने वाले चंबा के इस जवान को सेना मेडल से किया गया सम्मानित appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3sBXSA3
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: