Ads Top

चंबा: भारी भरकम टिप्पर के गुजरने से क्षतिग्रस्त हुआ करिया-भड़िया पुल,

चंबा। जिला चंबा के दायरे में आने वाले मेहला विकास खंड की चार-पांच पंचायतों के लोगों की आवाजाही के लिए एनएचपीसी की ओर से रावी नदी पर निर्मित करिया-भड़िया पुल का एक हिस्सा भारी भरकम टिप्पर के गुजरने से क्षतिग्रस्त हो गया। टिपर को जेसीबी मशीनों के सहयोग से बड़ी मुश्किल से पुल से बाहर खींचा गया। पुल के क्षतिग्रस्त होने के सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान टिप्पर मालिक को ग्रामीणों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा।

इसी बीच एसडीम सदर शिवम प्रताप सिंह व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम सदर ने मौके पर ही टिपर को जब्त करने के साथ पुल को हुए नुकसान की भरपाई मालिक से करवाने के निर्देश जारी कर दिए। इसके साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर भी कार्रवाई करने के आदेश पुलिस को दिए।

The post चंबा: भारी भरकम टिप्पर के गुजरने से क्षतिग्रस्त हुआ करिया-भड़िया पुल, appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2P4WPuc
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.