Ads Top

कोरोना टैस्ट करवाने के लिए जा रही अध्यापिका और चपरासी की स्कूटी ट्रक की चपेट में आने से दोनो जख्मी

सरकाघाट, मंडी। सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाले भांबला में एक स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई और इस स्कूटी पर सवार दो महिलाएं जिनमें एक अध्यापिका और एक चपरासी थी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। यह दोनों कोरोना का टैस्ट करवाने के लिए सीएचसी बलद्वाड़ा जा रही थी। हादसे के बाद दोनों को तुंरत सामु‌दायिक केंद्र बलद्वाड़ा लाया गया जहां पर शिक्षिका को प्राथमिक उपचार देने के बाद हमीरपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि पिउन की हालत स्थिर है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। इनमें नीलम देवी 43 जोकि पिउन हैं और प्रियंका 34 जेबीटी टीचर हैं। हादसे में दोनों जख्मी हो गई, जबकि अध्यापिका को अधिक चोटें आई हैं। दोनों को तुरंत बलद्वाडा अस्पताल लाया गया। जहां पर नीलम को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया, जबक‌ि प्रियंका को हमीरपुर रेफर कर दिया गया है। उधर, घटना की पुस्टि हटली थाना प्रभारी सतीश कुमार ने की है।

The post कोरोना टैस्ट करवाने के लिए जा रही अध्यापिका और चपरासी की स्कूटी ट्रक की चपेट में आने से दोनो जख्मी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/39Fdw7p
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.