Ads Top

चम्बा के सलूणी में सड़क निर्माण में जुटी जेसीबी मशीन को रोककर किया हंगामा, विभाग के अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की, दर्ज हुआ मामला

चंबा: जिला चंबा में दायरे में आने वाले उपमंडल सलूणी (Saluni) में एक सड़क निर्माण में जुटी जेसीबी मशीन को रोककर महिलाओं ने हंगाम खड़ा कर दिया है। इतना ही नहीं मोके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के अधिकारियों के साथ भी महिलाओं ने धक्का मुक्की की है। मिली जानकारी के मुताबिक सलूणी के मंजीर के लिए संपर्क मार्ग को तैयार करने में जुटी ठेकेदार की जेसीबी को दो महिलाओं ने बीच में ही रोक दिया और हंगामा खड़ा कर दिया।

इतनें में संबंधित ठेकेदार ने इसकी सूचना विभाग के सहायक अभियंता (Assistant Engineer) को दे दी। विभाग के सहायक अभियंता ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझने की कोशिश की मगर महिलाएं मानने को तैयार नहीं थीं और अधिकारी के साथ बहसबाजी करते गुस्से में आकर अधिकारी को धक्का दे डाला। इस संबंध में अधिकारी ने अपने साथ हुई घटना की सूचना पुलिस को दी,

जिस पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना किहार में रास्ता रोककर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व सरकारी अधिकारी को धक्का देने पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिलाओं की पुलिस ने शिनाख्त डोगरी देवी पुत्री चतर सिंह व पुन्नी पत्नी चतर सिंह गांव शुक्रेठी डाकघर मंजीर के रूप में की है।

The post चम्बा के सलूणी में सड़क निर्माण में जुटी जेसीबी मशीन को रोककर किया हंगामा, विभाग के अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की, दर्ज हुआ मामला appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2ZKdZPE
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.