मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले: जमीन पर रहे विपक्ष नहीं तो जमीन में गाड़ देते हैं लोग
शिमला: विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज विपक्ष द्वारा किए गए हंगामें के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुरक्षा कर्मियों सहित मंत्रियों के साथ बैठक आयोजित की और दोबारा से सदन बुलाया। हालांकि विपक्ष की तरफ से कोई भी सदन में नहीं पहुंचा। सदन की कार्रवाई शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि जमीन पर रहें नहीं तो लोग जमीन गाड़ देते हैं।
विपक्ष कानून से ऊपर नहीं है। राज्यपाल और उनके सुरक्षा कर्मियों से धक्कामुकी जैसा व्यवहार ठीक नहीं था। देवभूमि में ये घटना शर्मनाक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वक़्त आने पर कौन भागेगा कौन रहेगा इसका पता चलेगा। विपक्ष का व्यवहार निंदनीय है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने योजना बनाकर यह हंगामा किया हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जब अपने अवास के लिए लौट रहे थे तो उसी दौरान विपक्ष द्वारा रास्ता रोका गया है। उन्होंने बताया कि विपक्ष के नेताओं द्वारा राज्यपाल के एडीसी के साथ गलत व्यवाहार किया गया है।
The post मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले: जमीन पर रहे विपक्ष नहीं तो जमीन में गाड़ देते हैं लोग appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2ZRXhy3
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: