Ads Top

हिमाचल: राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ विधानसभा का बजट सत्र, जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए विपक्ष हरसंभव विकल्पों का करेगा इस्तेमाल

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज 11 बजे शुरू हो गया है। यह बजट सत्र 20 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 17 बैठकें होंगी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सत्र में 400 कर्मचारी व अधिकारी ही विधानसभा ड्यूटी में तैनात होंगे।

बजट सत्र में भी दर्शकों के आने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। 6 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन में राज्य का वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सभी दलों से बजट सत्र के दौरान रचनात्मक सहयोग की अपील की है। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचेतक नरेंद्र और विधायक राकेश सिन्हा ने हिस्सा लिया।


नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए विपक्ष हरसंभव विकल्पों का इस्तेमाल करेगा। ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष इस दौरान महंगाई फिजूलखर्ची पर बढ़ते भ्रष्टाचार अपराध कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक ना निकट पाना और भर्तियों में धांधली के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार फिजूलखर्ची कर रही है और जनता पर बोझ डाला जा रहा है

The post हिमाचल: राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ विधानसभा का बजट सत्र, जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए विपक्ष हरसंभव विकल्पों का करेगा इस्तेमाल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2ZUPKyx
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.