मुख्यमंत्री ने सोलन के बद्दी में भाजपा आईटी विभाग की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक को किया संबोधित
बददी(मंडी): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने दून विधानसभा के एक दिवसीय प्रवास पर जहां कई शिलान्यास किए वहीं कई योजनाओं को लोकार्पित भी किया जिनकी लागत 29 करोड के लगभग है। सबसे पहले सीमए ने 10 बजे दून विधानसभा क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला (बटेड़ गांव) में चिकित्सा खण्ड चण्डी के अन्तर्गत 2 करोड से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर-3 की आधारशिला रखी। तदोपरांत उन्होने बजे सन सिटी रोड बददी में 6 करोड 74 लाख से इण्डोर स्टेडियम बददी का लोकार्पण किया तथा बददी प्रवेश पुल से पुलिस अधीक्षक कार्यालय बददी के समीप स्थित पेट्रोल पम्प तक सन सिटी मार्ग के फोरलेन कार्य का शिलान्यास किया जिस पर 4 करोड लागत आएगी।
इसके बाद जयराम ठाकुर ने होटल ली मेरिएट में भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग प्रकोष्ठ की बैठक में शिरकत की और कार्यकतार्ओं को संगठन का पाठ व मूल मंत्र पढ़ाया। होटल ली मेरिएट में तदोपरान्त ह्यमन की बातह्ण कार्यक्रम में सीएम सहभागी बने और उन्होने प्रधानमंत्री मोदी की तमाम जन हितैषी व उपदेश परक बातें धैर्य से सुनी। जयराम ठाकुर दिन ने लगभग एक बजे दोपहर ग्राम पंचायत सनेड के हाण्डाकुण्डी में गौ अभ्यारण्य का लोकार्पण किया जिस पर 2 करोड 97 लाख की लागत आई है। तदोपरांत 1.60 करोड से बददी तहसील में स्थित धर्मपुर भूपनगर तथा कोटला की उठाऊ जलापूर्ति योजना के लिए ट्यूबवेल उपलब्ध करवाने का शिलान्यास, बददी तहसील में गांव खरोटा गुरदासपुरा एवं साथ लगते गांव के लिए 1.74 करोड से बनने वाले उठाऊ जलापूर्ति योजना तथा बडेहरी एवं साथ लगते गांवों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी।
उसके बाद उन्होने जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ जलापूर्ति योजना भटोलीकलां के पुन: संयोजन एवं सुधार कार्य, जलजीवन मिशन के तहत किशनपुरा एवं साथ लगते गांवों की 1.22 करोड से बनने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना के पुन: संयोजन एवं सुधार कार्य तथा मलपुर एवं साथ लगते गांवों की 48 लाख की उठाऊ जलापूर्ति योजना के पुन: संयोजन एवं सुधार कार्य का शिलान्यास भी किया। तदोपरांत सीएम ने राजपूत बस्ती थाना के लिए 2.94 करोड से बनने वाले रत्ता खड्ड पर निर्मित होने वाले 60 मीटर लम्बे स्पैन पुल के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी व 3.33 करोड से बनने वाले महिला पुलिस थाना बददी का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, दून के विधायक परमजीत सिंह व गौवंश आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा व जिला महामंत्री संजीव ठाकुर ,नप अध्यक्ष उर्मिला चौधरी, वाईस चेयरमैन मान सिंह मैहता सहित कई विभागों के अधिकारी व राजनेता भी उपस्थित थे।
The post मुख्यमंत्री ने सोलन के बद्दी में भाजपा आईटी विभाग की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक को किया संबोधित appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3b62vNf
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: