Ads Top

लाहुल वासियों के लिए अटल टलन खोलने के बाद, पांगी के लिए हवाई सेवा करना भूली सरकार

पांगी: जनजातीय क्षेत्र पांगी के लिए हवाई सेवाएं शुरू न होने से यहां की करीब तीस हजार आबादी कैद होकर रह गई है। समस्त संपर्क मार्ग बर्फबारी के चलते ठप पड़े हुए हैं। घाटी के लोगों को चंबा व अन्य जिला का रूख करने के लिए 700 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। पांगी घाटी में कुदरत की सफेद आफत ने पांगी वासियों को घरों में कैंद कर दिया है। पांगी घाटी में इस बार सीजन की एक भी हवाई सेवा नहीं हुई है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी का समाना बुजुर्गों को करना पड़ रहा है।

सर्दीयों के समय पांगी घाटी शेष विश्व से कट जाती है। ऐसे में लोगों के लिए पांगी से बाहर आने का एक मात्र मार्ग वाया जम्मू रहता है। पांगी घाटी में इस बार फरवरी माह शुरू होने के बाद भी एक भी हवाई सेवा नहीं हुई है। पांगी के 19 पंचायतों के लोगों का दर्द न तो जिला प्रशासन और न ही प्रदेश सरकार सुन रही है। पिछले एक माह से जिला प्रशासन व पांगी प्रशासन से हवाई सेवाएं शुरू करने की मांग कर रहे हैं। पांगी वासियों की एकमात्र लाइफलाइन पांगी-किश्तवाड़ वाया जम्मू मार्ग पर भारी बर्फबारी के कारण वाहन चालकों समेत घाटी के लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।

पांगी के लोगों में मान सिंह, जितेंद्र, प्रेम सिंह, मंगल चंद, अमर नाथ, संजय, मनोज ज्ञान चंद, राजकुमार, राम प्रकाश व वीर चंद ने बताया कि प्रदेश सरकार घाटी के लोगों की मांग को अनसुना कर रही है। हेलीकॉप्टर की उड़ान न होने से पांगी के बीमार लोग उपचार के लिए घाटी से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से पांगी के लिए जल्द हवाई सेवाएं शुरू करने की मांग की है।

The post लाहुल वासियों के लिए अटल टलन खोलने के बाद, पांगी के लिए हवाई सेवा करना भूली सरकार appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3cs9n8A
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.