दर्दनाक हादसा: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, चार साल की मासूम पोती समेत दादी की मौत, दादा घायल
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पठानकोट जालंधर नेशनल हाईवे पर कंदरोड़ी मोड के समीप एक ट्रक ने स्कूटी का टक्कर मार दी। इस हादसे में चार साल की मासूम समेत एक महिला की मौत हो गई है। यह दोनों दादी व पोती बताई जा रही है। हलांकि घटना बिते दिन देर शाम की है। बताया जा रहा है कि स्कूटी बच्ची का दादा चला रहा था। जिसकों इस हादसे में मामूली चोटें आई है। वहीं पुलिस थाना नंगल भूर की टीम को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान करवाकर जिला होशियारपुर के गांव सारगवाल निवासी बलजिंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्कूटी चला रहे कलेसर निवासी सरदारी लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एमईएस से रिटायर है। अपनी पत्नी कांता और पोती गरिमा के साथ स्कूटी पर अपनी मुकेरियां निवासी बेटी को मिलने जा रहे थे। जब शनिवार देर शाम कंदरोड़ी मोड़ नंगल के पास पहुंचे तो हरियाणा नंबर के एक ट्रक ने स्कूटी के पीछे टक्कर मार दी।
हादसे में उसकी पत्नी और पोती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसे भी चोटें आईं। ड्राइवर मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर नंगलभूर पुलिस पहुंची। पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।
The post दर्दनाक हादसा: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, चार साल की मासूम पोती समेत दादी की मौत, दादा घायल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3bOpxqO
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: