Ads Top

अनोखी मुहिम, जनता की समस्या हल करने घर द्वार पहुंचे एसडीएम शिवम प्रताप, चलाया ‘प्रशासन जनता के द्वार’ अभियान

चंबा: अक्सर आप लोगों ने जनता को प्रशासन के द्वार जाते हुए देखा ही होगा। लेकिन कभी ऐसा देखा है कि प्रशासन स्वंय जनता के द्वार पहुंच रहा हो, ऐसा ही किस्से को लेकर इन दिनों चंबा प्रशासन की ओर से मुहिम चलाई गई। इस अभियान में मुख्यतौर पर एसडीएम चंबा शिवम प्रताप अपनी भूमिका निभा रहें है। इस अभियान का नाम ‘प्रशासन जनता के द्वार; दिया गया है। जिसके तहत आज एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन वन विश्राम गृह साहो में किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों से आए हुए विभाग अध्यक्षों ने भाग लिया। 2 विकास खंडों चंबा व मैहला क्षेत्र की करीब 9 पंचायतों के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोगों ने अपनी विभिन्न समास्याओं को विभाग के समक्ष रखा। कई समस्याओं का मौके पर ही निदान कर दिया गया व कई समस्याओं को हल करने के लिए जिला प्रशासन ने निपटाने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

उन्होंने लोगों की विभिन्न समस्याओं को लोगों के समक्ष ही विभागाध्यक्ष की रहनुमाई में निदान किया। इस मौके पर लोगों के वन अधिकार नियम के अंतर्गत आने वाले अधिकारों को भी बताया गया। इस मौके पर चंबा एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से लोगों के हित हेतु कई योजनाएं चलाई जाती हैं। बावजूद इसके धरातल स्तर पर ठीक तरह से लागू नहीं होती है।

The post अनोखी मुहिम, जनता की समस्या हल करने घर द्वार पहुंचे एसडीएम शिवम प्रताप, चलाया ‘प्रशासन जनता के द्वार’ अभियान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3klZNpL
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.