हिमाचल: बोर्ड ने आठ विषषों की टैट परीक्षा का परिणाम किया घोषित
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों के टैट परीक्षा का परीणाम घोषित कर दिया है। आठ विषयों की टैट परीक्षाएं 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई गई थीं। परीक्षार्थी बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि की है।
The post हिमाचल: बोर्ड ने आठ विषषों की टैट परीक्षा का परिणाम किया घोषित appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3csIUb0
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: