चंबा पठानकोट मार्ग पर पीकअप सड़क हादसे की शिकार, चालक समेत दो घायल
चंबा: जिला चंबा के चंबा पठानकोट एनएच मार्ग पर एक पीकअप सड़क हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में दो लोग घायल हुए है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही घायलों को तुरंत उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां पर उपचार दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप नंबर एच.पी.73-4293 पठानकोट से चंबा की ओर आ रही थी। जैसे की चनेड़ के समीप पहुंची तो हादसे की शिकार हो गई। पीकअप के गिरते ही स्थानीये लोगों मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।
The post चंबा पठानकोट मार्ग पर पीकअप सड़क हादसे की शिकार, चालक समेत दो घायल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3kv4A8n
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: