चंबा में बीवी के घर छोड़कर जाने से परेशान व्यक्ति ने पेड़ के साथ फंदा बनाकर की आत्महत्या
चुवाड़ी (चंबा): जिला चंबा के दायरे में आने वाले उपमंडल चुवाडी (Chuvadi) पुलिस थाना के ग्राम पंचायत मोतला के सराली गांव में एक व्यक्ति ने पेड़ के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या(Suicide) कर ली है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने यह खौफनाक कदम अपने गांव के समीप एक जंगल में उठाया है।
घटना के बारे में जब ग्रामीणों को सूचना मिली तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में ले जाया गया।
मृतक की पहचान 44 वर्षीय करतार सिंह पुत्र जरम सिंह (Kartar Singh’s son Jaram Singh) गांव सराली ग्राम पंचायत मोतला तहसील सिहुंता के रूप में हुई है। मृतक के भाई चमन सिंह ने 23 फरवरी को पुलिस चौकी सिहुंता में इसकी गुमशुदगी (Missing) की शिकायत दर्ज करवाई थी। मृतक के भाई ने बताया करतार सिंह की बीवी शादी के कुछ समय के बाद ही घर छोड़ कर चली गई थी। जिस कारण वह काफी परेशान रहता था। उधर थाना प्रभारी रोहित गुलेरिया ने बताया कि धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
The post चंबा में बीवी के घर छोड़कर जाने से परेशान व्यक्ति ने पेड़ के साथ फंदा बनाकर की आत्महत्या appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3aV1GGW
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: