हिमाचल:हूटर बजाने से निहंगों को रोका तो मारपीट कर जवान को कर दिया जख्मी
पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब (Sub Divisional Paonta Sahib) में बद्रीपुर चौक के समीप पंजाब से आए निहंगों ने पुलिस के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो निहंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक पुलिस कर्मी के जख्मी कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंजाब से आए निहंग एक यूटिलिटी गाड़ी में थे और हूटर बजाते हुए बद्रीपुर चौक पर उत्पात मचा रहे थे। इस दौरान यातायात पुलिस कर्मी ने हूटर बजाने के लिए मना किया तो एक निहंग आपा खो बैठा और उसने पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया।
थाना प्रभारी संजय शर्मा ने कहा है कि दो निहंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हे अब अदालत में पेश किया जाएगा।
The post हिमाचल:हूटर बजाने से निहंगों को रोका तो मारपीट कर जवान को कर दिया जख्मी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3r6XOZ4
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: