Ads Top

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी छोड़ेंगे अपना पद, एंडी जेसी लेंगे उनकी जगह

नई दिल्ली: अमेजन के मुख्य अधिकारी जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह इस साल के अंत तक पद छोड़ देंगे। अमेजन ने बिते दिन इस बारे में घोषणा की हुई है। एडब्ल्यूएस के सीईओ एंडी जेसी इस साल की तीसरी तिमाही में जेफ बेजोस का स्थान लेंगे। इसके साथ ही बताया गया है कि जेफ बेजोस को बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे।

बेजोस ने एक पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों को इस फैसले से अवगत कराया है। मंगलवार को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि वह कंपनी में उएड की भूमिका छोड़ रहे हैं। वर्तमान में अमेजन वेब सर्विस के प्रमुख हैं। बता दें कि कंपनी ने 2020 के आखिरी तीन महीनों में 100 बिलियन डॉलर की बिक्री की थी। जिससे अमेजन के मुनाफे में रिकॉर्ड स्तर की बढ़ोतरी हुई थी.

The post दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी छोड़ेंगे अपना पद, एंडी जेसी लेंगे उनकी जगह appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3pNGYh2
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.