Ads Top

यहां कुत्तों को परोसा जाता है शुद्ध देसी घी वाला खाना, बिल्कुल अनूठी है इसके पीछे की कहानी

पत्रिका न्यूज: मध्यप्रदेश के दतिया जिले के गांव केवलारी में एक ऐसा अनोखा अयोजन किया गया है जो ना पहले कभी किसी ने देखा होगा और ना ही उसके बारे में किसी ने सुना होगा। यहां के रहने वाले एक शख्स ने कुत्तों को भोजन कराया। आपको बता दें, खाने में सिर्फ देसी घी का प्रयोग किया गया था। खाने में शुद्ध घी की पूड़ी, खीर और बूंदी परोसी गई थी। इस समारोह के आयोजक ने कुत्तों को बाकायदा पत्तल पर खाना खिलाया खाने में देसी घी का प्रयोग किया गया था। बताया जा रहा है कि इस आयोजन की कहानी में भागवत कथा का आयोजन किया गया था

भागवत कथा के समापन पर कुछ दिन पहले भंडारे का आयोजन हुआ भंडारे के दौरान गांव के राम जी की कुछ कुत्तों को झूठी पत्तल चाटते व लोगों को कुत्ते को दुत्कारते हुए देखा। फिर राम जी नाम के इस शक्स को यह बात अच्छी नहीं लगी। फिर दो-तीन दिन पहले वही दृश्य उनके सपने में आए तो उन्होंने कुत्तों को भोजन देने की ठान ली है। और राम जी ने जब इस बारे में अन्य लोगों को बताया तो सभी ने उनसे इस पहल की खूब तारीफ की।

बिते दिन राम जी ने गांव में जिन लोगों ने कुत्ते पाले हैं उनके घर निमंत्रण दिया शाम के समय दलित बस्ती में लोग अपने अपने कुत्ते को भोजन कराने के लिए राम जी के घर पहुंच गए। राम जी ने महान लोगों की मदद से पत्तल डालकर कुत्तों को भोजन कराया। इस दौरान करीब डेढ़ सौ कुत्तों को भोजन कराया गया। कुत्तों को भोजन कराने के अलावा राम जी ने आसपास के खेत खलिहान और घूमने वाले कुत्ते को भोजन कराया।

The post यहां कुत्तों को परोसा जाता है शुद्ध देसी घी वाला खाना, बिल्कुल अनूठी है इसके पीछे की कहानी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3pVZhzM
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.