उत्तर प्रदेश: झांसी के लोगों का ‘मसीहा’ बने सोनू सूद, एक झटके में हल बस्ती में कई सालों से चल रही समस्या
उत्तर प्रदेश: यूपी के झांसी जिलें में आनंद नगर की मलिन बस्ती के लोगों के लिए एक बार फिर फिल्म एक्टर सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए है। उन्होंने बस्ती में पिछले काफी समय से चल रही समस्या का समाधान किया है। इस संबंध में एक्टर ने खुद ट्वीट करते हुए जानकारी दी हुई है। उन्होंने बास्ती में अब 2 हैंडपंप लगवा दिए है।
जिजसे बस्ती वालों की समस्या दूर हो गई है। अब यहां के लोगों खुले दिल से जय जयकार की है। हालांकि, सोनू सूद कौन हैं ये आनंद नगर के लोग नहीं जानते हैं। प्रशासन की लाख घोषणाओं के बाद यहां पेयजल की व्यवस्था नहीं हो सकी थी।
पानी की कमी अब से खत्म।
आपके गांव में कुछ हैंडपंप लगवा रहा हूं ।
कभी आया तो पानी ज़रूर पिला देना। @SoodFoundation https://t.co/bFqVjjcSO9 pic.twitter.com/6aRLnObPZ7— sonu sood (@SonuSood) February 25, 2021
यहां के लोगों को बहुत दूर से पेयजल लाना पड़ता था। सोनू सूद ने इनकी पीड़ा को समझा और समाधान को धरातल पर उतार दिया। बताया जा रहा है कि सोनू सूद ने इस समस्यों को पिछले कई सालों से न्यूज चैनलों की माघ्यम से सुना करते थे। लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ था। इस बारें में सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि पानी की समस्या अभी से खत्म, आपके यहां हैंडपंप लगवा रहा हूं। कभी आया तो पानी जरूर पिला देना।
The post उत्तर प्रदेश: झांसी के लोगों का ‘मसीहा’ बने सोनू सूद, एक झटके में हल बस्ती में कई सालों से चल रही समस्या appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3qVDQjR
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: