Ads Top

हिमाचल: मोदी सरकार का बजट दिशाहीन ही नहीं अपितु निराशाजनक भी : डा.आजाद

सरकाघाट (मंडी): हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रवक्ता डा• जय कुमार आजाद ने मोदी सरकार द्वारा आज पेश किये गये बजट को दिशाहीन ही नहीं अपितु आम आदमी विरोधी करार देते हुए इसे मंहगाई व बेरोजगारी बढ़ाने वाला बजट कहा है। यहां पर जारी अपने बयान में कांग्रेसी नेता डा• आजाद ने कहा कि इस बजट से निम्न व मध्य वर्ग में घोर निराशा का भाव पैदा हुआ है और

किसान,बागवान,मजदूर, छात्र व बेरोजगारों सहित नौकरी पेशा वाले लोगों से भी धोखा हुआ है। कृषि ऋण,शिक्षा ऋण, आयकर स्लैब आदि में कोई राहत नहीं दी गई है और ऊपर से सरकारी कंपनियों को बेचने की योजना पर काम करके चुनिंदा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में कदम बढ़ाये जा रहे हैं। कोरोना की वजह से अपनी नौकरी गवां कर घर बैठे युवाओं के लिए सरकार बजट में कोई प्रावधान नहीं कर सकी। इसलिए सारा का सारा बजट एक धोखा मात्र है जो भाजपा की कथनी और करनी की खुली झलक है।

The post हिमाचल: मोदी सरकार का बजट दिशाहीन ही नहीं अपितु निराशाजनक भी : डा.आजाद appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3aqcz1V
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.