‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कहलाएगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड, मोटेरा में गृहमंत्री शाह ने किया ऐलान
नई दिल्ली: Narendra Modi Stadium: दुनियां का सबसे बड़ा Cricket Stadium Motera अब देश के (Prime Minister Narendra Modi Stadium) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। 1.32 लाख दर्शकों की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड का बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और बीसीसीआई सचिव जय शाह मौजूद रहे। (Home Minister Amit Shah, Sports Minister Kiren Rijiju and BCCI Secretary Jai Shah) और इस दौरान इस बात का ऐलान किया गया कि इस स्टेडियम को देख के प्रधानमंत्री के नाम से जाना जाएगा। 2016 में इसे पुनर्निर्माण के लिए ध्वस्त किया गया तो इसकी 54,000 दर्शकों की क्षमता थी और तब इसका नाम सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम था।
अब इसका नया नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नाम पर किया गया है जो पहले गुजरात क्रिकेट संघ (Gujarat cricket association) के अध्यक्ष भी रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में 76 कॉपोर्रेट बॉक्स, ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, इनडोर अकादमी, चार ड्रेसिंग रूम,फूड कोर्ट और जीसीए क्लब हाउस भी शामिल किया गया है। इसी स्टेडियम में पिछले साल 24 फरवरी को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) के भारत दौरे पर नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया था पर तब तक इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ था।
The post ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कहलाएगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड, मोटेरा में गृहमंत्री शाह ने किया ऐलान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2ZR90wB
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: