शांता कुमार के उजागर किए गए घोटाले की जांच करवाए मोदी सरकारः जेके आजाद
मंडी। पूर्व सीएम शांता कुमार की किताब में उनके द्वारा अपनी ही पार्टी पर लिखी गई टिप्पणियों पर कांग्रेस खुलकर सामने आ गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार से मांग कि है कि शांता कुमार के द्वारा उजागर किए गए घोटाले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच करवा कर दूध का दूध और पानी का पानी करके दोषियों को शीघ्र सजा दी जाए। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रवक्ता डॉ जय कुमार आजाद ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के मामले में स्वर्ण पदक विश्व विजेता बन गई है।
उन्होंने कहा कि इस पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता में आने से किस तरह से भ्रष्टाचार का नंगा खेल खेला जा रहा है उसका छोटा सा उदाहरण पूर्व सीएम शांता कुमार की किताब से मिल जाता है। सरकाघाट में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ आजाद ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने वर्ष 2003 में 300 करोड़ का घोटाला किया था। इस घोटाले को उस समय के केंद्रीय मंत्री शांता कुमार द्वारा जब उजागर करने का प्रयास किया तो भाजपा द्वारा मौन धारण करके शांता को ही मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था।
उन्होंने कहा कि इस बात से प्रमाणित होता है कि भाजपा में कुछ काला ही नहीं अपितु सारी की सारी भाजपा ही घोटाले के समुद्र में रंगी हुई है। पूर्व मंत्री शांता कुमार द्वारा भ्रष्टाचार को उजागर करने पर उन्हें ही मंत्रिमंडल से हटा दिया गया और सरकारी खजाने को भारी भरकम घोटाले की जांच करने के बजाए उसे दबाया गया जो आरएसएस सहित सभी नेताओं की पोल खोलता है। कहा कि भाजपा को यह महारत है कि 90 करोड़ को 190 करोड़ कैसे किया जाता है।
The post शांता कुमार के उजागर किए गए घोटाले की जांच करवाए मोदी सरकारः जेके आजाद appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3qXHABi
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: