Ads Top

हिमाचल: आइआइटी मंडी के स्‍थापना दिवस पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर

मंड़ी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के आइआईटी के 12वें स्थापना दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने संस्थान के शिलान्यास करते हुए कहा कि समय-समय पर हम पीछे खड़े थे। संस्‍थान 12 साल में बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। देश में सभी राज्यों में आइआइटी नहीं हैं।

इतना बड़ा संस्थान होना हमारे लिए बड़ी बात है। आने वाले समय में यह सेंटर्ल यूनिवर्सिटी से बहुत बड़ा संस्‍थान होगा। देश में अभी तक केवल 23 आईआईटी हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से तेजी से कम हुआ है।

भौगोलिक स्थिति खराब होने के बावजूद यहां बेहतर काम हो रहा है। संस्‍थान में 2000 विद्यार्थी हैं व फैक्टी 100 से ऊपर है। कनेक्टिवटी यहां बड़ा मुद्दा है। एयरपोर्ट के लिए प्रयास कर रहे हैं। ऐसे संस्थान के लिए कनेक्टिविटी जरूरी है, क्‍योंकि यहां देशभर से बच्चे हैं।

The post हिमाचल: आइआइटी मंडी के स्‍थापना दिवस पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2NPWaw1
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.