Ads Top

मंडी: एचआरटीसी कर्मशाला सरकाघाट के कर्मचारियों ने की गेट मीटिंग

सरकाघाट, मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ ईकाई सरकाघाट इंटक के द्वारा एक गेट मिटिंग का आयोजन सरकाघाट कर्मशाला में किया गया। इसमें सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बैठक में कई समस्याओं की रूप रेखा बनाई जो कि 5 फरवरी को होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में उठाई जाएगी। यह मीटिंग कर्मचारी महासंघ इंटक बृजलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों और समस्याओं को उठाया। सबसे महत्वपूर्ण समस्याओं को उठाते हुए कर्मशाला के कर्मचारियों ने कहा कि उनकी पदोउन्नति की प्रकिया को साल 2017 से रोका गया है, जो कि अन्यायपूर्ण है। इसके साथ ही कई पीसमेल कर्मचारी जो कि सालों से काम कर रहे हैं उनके लिए कोई भी स्थायी नीति नहीं बनाई जा रही है।

कई कर्मचारियों के आर्थिक लाभ सालों से रुके हुए हैं, जिनका भुगतान नहीं किया जा रहा है। मेडिकल बिलों और कुछ एरियर का लाभ अभी तक नहीं मिला है। इसके अलावा चालकों परिचालकों का नाईट ओवर टाइम कई सालों से पैंडिंग पड़ा है। हद तो तब हो गई है, जब‌ अब महीने की तन्खाह भी सही समय पर नहीं दी जा रही है, जिससे कर्मचारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन कर्मचारियों का कहना है कि वैश्विक बीमारी में सभी कर्मचारी निगम के साथ खड़े रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों के साथ निगम के उच्चाधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है। इस बैठक में अध्यक्ष रूप लाल, सचिव जगेश्वर सिंह, उप प्रधान राकेश कुमार, दलीप सिंह, शिवराम, नंदलाल, कश्मीर सिंह, राजकुमार, देशराज, भोला चंद, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

The post मंडी: एचआरटीसी कर्मशाला सरकाघाट के कर्मचारियों ने की गेट मीटिंग appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/39DxXRY
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.