हर दिन पांगी के नेताओं का अश्वासन, जल्द भरा जाएगा किलाड़ कॉलेज का स्टाफ, पांगी में कामयाब हुआ ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ अभियान का नारा
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के महाविद्यालय किलाड़ में स्टाफ की कमी विद्याथीर्यों को काफी परेशानी पेश आ रही है। घाटी के छात्रों को घरद्वार पर शिक्षा मिले इसके लिए कॉलेज खोला गया है। घाटी के गरीब छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घाटी के महाविद्यालय में 199 करीब छात्राएं शिक्षा हासिल कर रही है। छात्रों का कहना है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया जा रहा है
लेकिन दूरदराज के क्षेत्रों में स्टाफ न होने से अभियान को कैसा पूरा किया जाएगा। कालेज में प्रधानाचार्य, इकोनॉमिक्स, सोशलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, जूलॉजी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, बीकॉम के 4 पद खाली वही गणित की सीट ना होने के कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर बीते वर्ष बच्चों द्वारा किलाड़ बस अड्डा में धरना प्रदर्शन भी दिया गया था। उस दौरान प्रशासन व सरकार द्वारा बच्चों को 1 साल के भीतर इन पदों को भरने का आश्वासन दिया गया था। यह भी नहीं है कि भरमौर-पांगी के विधायक जियालाल कपूर ने बच्चों को आश्वासन दिया था, कि पांगी कॉलेज में एक साल के भीतर सभी पद भर दिए जाएंगें।
लेकिन अभी तक इस पर कोई अमल नहीं हुई है। महाविद्यालय के भवन को बने हुए महज कुछ वर्ष हुए हैं लेकिन भवन कि इतनी खस्ता हालत हो गई है कि सर्दियों के समय कॉलेज के कमरों में पानी पहुंच जाता है। साथ ही बच्चों के पास खेल का मैदान व छात्रावास न होने के उन्हें पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है। स्टाफ की कमी के कारण शिक्षा नहीं मिल पा रही हैं। कई बार छात्र संघ ने सरकार और प्रशासन को ज्ञापन दिया लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है। महाविद्यालय किलाड़ इंचार्ज सरीता कुमारी ने बताया कि इसकों लेकर कई बार सरकार से मांग कर चुके है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसको लेकर कई बार कॉलेज की ओर सरकार को पत्र भेजा गया है।
The post हर दिन पांगी के नेताओं का अश्वासन, जल्द भरा जाएगा किलाड़ कॉलेज का स्टाफ, पांगी में कामयाब हुआ ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ अभियान का नारा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3swqwmt
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: