Ads Top

हिमाचल: कांगड़ा में फास्ट फूड वैन में सिलैंडर फटने से लगी आग, तीन युवकों ने छलांग लगाकर बचाई जान

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रानीताल देहरा एनएच मार्ग पर दरकाटा के समीप एक गैस सिलैंडर के रिसाव से एक फास्ट फूड वैन में आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में तीन युवकों ने छलांग लगाकर जान बचाई है। बताया जा रहा है कि घटना एनएच 503 पर पेश आई है। इस घटना के बाद एनएच के दोनों ओर वाहनों का जाम देखने में मिला।

हलांकि इस घटना में जानमाल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। वैन से आग की लपटें उठती देख वहां पर भगदड़ मच गई और वहां से गुजरने वाली गाड़ियां भी पीछे ही रुक गईं, उक्त घटना की सूचना तुरंत फायर स्टेशन देहरा को दी गई, जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया,

लेकिन आग बुझाए जाने तक खाने-पीने का सारा सामान और फूड वैन पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और घटना का जायजा लिया। साथ ही हादसे की कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

The post हिमाचल: कांगड़ा में फास्ट फूड वैन में सिलैंडर फटने से लगी आग, तीन युवकों ने छलांग लगाकर बचाई जान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/37MKrFx
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.