Ads Top

चम्बा में सड़कों पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु, सरकार के खिलाफ हुई खूब नारेबाजी

चंबा। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को भर्ती प्रक्रिया से B.Ed धारकों को बाहर करने की मांग को लेकर शहर में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इरावती चौक से आरंभ हुई रैली शहर की परिक्रमा के उपरांत डीसी ऑफिस के बाहर जाकर समाप्त हुई। तदोपरांत जेबीटी प्रशिक्षुओं ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा। जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि जेबीटी भर्ती प्रक्रिया में B.Ed धारकों को पात्र मान लेना हमारे हितों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 12 सरकारी और 28 निजी संस्थानों में प्रतिवर्ष लगभग 3000 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 से 2020 तक के सभी बैच की बात की जाए तो प्रदेश में करीब 35 हजार बेरोजगार जेबीटी प्रशिक्षु है। ऐसे में यदि B.ed को जेबीटी के पद पर पात्र घोषित कर दिया गया तो तमाम जेबीटी कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में जेबीटी v/s B.Ed का मामला विचाराधीन होने के कारण 12 मई 2019 को प्रदेश कर्मचारी बोर्ड हमीरपुर द्वारा आयोजित जेबीटी के 617 पदों पर होने वाली भर्ती लगभग 2 सालों से अटकी हुई है। जेबीटी प्रशिक्षु ने सरकार से मांग की है कि अदालत में 3 मार्च को होने वाली सुनवाई मैं जेबीटी के पक्ष में जवाब देकर केस को समाप्त कर राहत प्रदान करें।

The post चम्बा में सड़कों पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु, सरकार के खिलाफ हुई खूब नारेबाजी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3qV1JYD
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.