Ads Top

हिमाचल: कुल्लू के सैंज में तीन मंजिला मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

मेघ सिंह कश्यप

भुंतर, कुल्लू: जिला कुल्लू में आगजनी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही आगजनी घटना से बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कट्रोल रूम 108 के माध्यम से थाना सैंज को सूचना प्राप्त हुई कि रैला में आग लगी है । पुलिस तुरंत घटना स्थल पर रवाना हो गई । वेद राम पुत्र खेख राम गांव सारीभूपन डाकघर रैला उप तहसील सैंज जिला कुल्लू व इसका भाई कागशी राम दोनो अलग-2 एक ही तीन मंजिला मकान में रहते है। इन दोनो भाईयो के 6 कमरे है तथा इनके मकान के साथ दूसरे पार्ट में इसके चचेरे भाई मोती राम पुत्र मनी राम व राम दास तथा उतम राम भी 6 कमरो में अलग-2 अपने परिवार सहित रहते है।

ृयह मकान के तीसरे पार्ट में इनके बड़े भाई के बेटे सुंदर सिह पुत्र मोती राम व हेम राज पुत्र सूरत राम व विधवा भूमी देवी पत्नी स्व. गवर्धन सिह तथा शेर सिह पुत्र वेद राम 4 कमरो में अलग -2 अपने परिवार सहित रहते है। मकान 16 कमरो का है आगजनी घटना में कोई भी जानी नुकसान न हुआ है। लकडी के स्लेट पोश मकान में आग 24 फरवरी को समय करीब शाम 8 बजे लगी जब मोती राम की रसोई तीसरी मंजिल में गैस पर दाल पका रहा था। उस समय अचानक रेगूलेटर से गैस पाईप में आग लगने के कारण मकान आग की लपटों में आ गया ।


लकड़ी का मकान होने के कारण पूरा मकान जल कर राख हो गया तथा आग लगते समय स्थीनीयो लोगों ने कुछऐक सामान घर से वाहर निकाल दिया। बाकी सामान जल कर राख हो गया है। शेर सिह पुत्र वेद राम कही बाहर गया था जिसकी नुकसान की भी पूरी जानकारी जुटाई जाएगी। आग को बुझाने के लिए फायर व्रिगेड लारजी कर्मचारीयो सहित मौका पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

The post हिमाचल: कुल्लू के सैंज में तीन मंजिला मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3kxujNy
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.