हिमाचल: दो मंजिला मकान में अचानक लगी आग, गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरा गांव गूंज उठा
सिरमौर: जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के दायरे में आने वाले कुप्फर गांव के बिते दिन देररात अचानक आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया जिसमें करीब 6 कमरे जलकर गए है। पीड़ित परिवार का अनाज से लेकर सभी चीजें जल गई है। इसमें मात्र पहने हुए कपड़े ही बचे हुए। इस घटना के दौरान गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग इस कदर थी कि चारों तरफ धुआ ही धुआ पसर गया था। बाद में अंदर रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो अंदर रखा सिलेंडर ब्लास्ट हुआ कि जिसके आवाज पूरे क्षेत्र में गूंज उठी थी।
ग्रामीणों द्वारा रघुवीर सिंह नामक प्राथमिक शिक्षा के घर में अचानक लगी आग बुझाने की हालांकि पूरी कोशिश की गई मगर तब तक मकान जलकर रखा हो गया था। सामान व भवन का अधिकतर हिस्सा जलकर राख हो चुका था। इस दौरान आग पर काबू पाते समय मकान मालिक रघुवीर सिंह को हल्की चोटें भी आई इन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने प्रशासन टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायाज लिया और पीडित को उचित मुआवजा देने का अश्वासन दिया गया है।
The post हिमाचल: दो मंजिला मकान में अचानक लगी आग, गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरा गांव गूंज उठा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2YweBYT
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: