Ads Top

कौल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पालमपुर की सड़कों पर उत्तरी कांग्रेस, बढ़ती महगाई व कृषी कानून के तीनों बिलों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला

कांगड़ा (पालमपुर): पालमपुर नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस प्रभारी द्वारा नियूक्त किए पर्यवेक्षक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह का पालमपुर में कांग्रेस नेताओं व कार्यकतार्ओं ने पालमपुर वरिष्ठ नेताओं के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। पालमपुर के निगम चुनावों चुनावों की पहली मीटिंग करने से पहले कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने पालमपुर विश्राम गृह के मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर केंद्र व प्रदेश की सरकार पर बढ़ती महगाई पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महगाई आसमान छू रही है। कॉल ने कहा कि पैट्रोल कई राज्यों में सौ रुपए लीटर पार कर चूका है वही डीजल व रसोई गैस के दामों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होने से गरीब जनता के जीवन पर बोझ डाला हुआ है। उन्होंने कहा ही हिमाचल प्रदेश में जब मंडी जिले से जय राम मुख्यमंत्री बने तो लोगों को उम्मीद थी कि प्रदेश का एक समान विकास तो करेंगे मंडी जिले का विकास अधिक होगा। लेकिन कौल ने प्रदेश की जय राम ठाकुर को सिर्फ सिराज का विकास कर सिराज के मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं ।

पूर्व मंत्री कॉल सिंह ठाकुर ने बीजेपी की जय राम सरकार पर स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार पर के मामलों का दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जय राम सरकार की नाकामियों के कारण आज जनता सड़कों में उत्तर चुकी है| कौल ने अपने सम्बोधन में पालमुर विधायक आशीष बुटेल की पीठ थपथपाते हुए पालमपुर की जनता को कहा कि पालमपुर को एक ईमानदार व अच्छे स्वभाव वाला नेता मिला हुआ है उन्होंने कहा कि आशीष बुटेल के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी संगठित होकर चले हुए हैं। कौल ने कहा कि पालमपुर में बीजेपी कई गुटों में बिखरी हुई है े उन्होंने पालमुर की जनता से अपील की है कि निगम के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा जीतकर निगम को कांग्रेस का कव्जा हो सके ताकि पालमपुर में एक आदर्श नगर निगम बनाकर विकास कार्य किए जा सके।

सम्बोधन के समापन पर पालमपुर विश्राम गृह से पैदल यात्रा करते हुए हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, राम लाल ठाकुर, जगत सिंह नेगी, इन्द्रदूत लखन पाल, आशीष बुटेल, जगजीवन पाल, जगदीश सपहिया, कांग्रेस ब्लॉकाध्यक्ष त्रिलोक जम्बाल, पूर्व विधायक बैजनाथ किशोरीलाल प्रदेश के पूर्व अल्पसंख्यक कांग्रेस केपूर्व अध्यक्ष सादिक खान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजेश राजा, पूर्व एसटी प्रकोष्ठ के माह सचिव हंस राज ठाकुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज कुमार शामिल रहे

बीजेपी की गलत नीतियों से तंग आकर कई दर्जन लोग बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए

बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने वालों को कौल सिंह ठाकुर ने पार्टी का पटका पहना कर उनका कांग्रेस में स्वागत कियो

The post कौल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पालमपुर की सड़कों पर उत्तरी कांग्रेस, बढ़ती महगाई व कृषी कानून के तीनों बिलों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3qOIvE0
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.