Ads Top

Good News: हिमाचल में बिते 24 घंटों में नहीं हुई किसी कोरोना संक्रमित की मौत, प्रदेशभर में 378 एक्टिव मामले

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़े में अब थमने शुरू हो गए है। बिते दो दिनों से प्रदेश में कोरोना से कोई भी मौत को आंकड़ा दर्ज नहीं किया गया हे। वहीं बिते 24 घंटों में प्रदेश में केवल 25 नए मामले सामने आए हैं। इस मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 378 पहुंच गए है। साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 57,561 पर पहुंच गया है।

 

वहीं इन्ही 24 घटों में प्रदेश के विभिन्न जिला में 37 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। सोमवार को हिमाचल में किसी भी कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना से अब तक प्रदेश 967 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 56,200 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

The post Good News: हिमाचल में बिते 24 घंटों में नहीं हुई किसी कोरोना संक्रमित की मौत, प्रदेशभर में 378 एक्टिव मामले appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/36PZJJt
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.